भारत बनाम श्रीलंका: शुभमन गिल ने भारतीय जमीं पर पूरे किए 1,000 वनडे रन, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (92) ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में एक कीर्तिमान बनाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से 14 रन बनाते ही गिल के वनडे में भारतीय जमीं पर 1,000 रन पूरी हो गए हैं। उन्होंने इसके लिए 19 पारियों का सहारा लिया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 26वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
सचिन ने बनाए थे 6,976 रन
घरेलू मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (6,976) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (5,963), तीसरे पर रोहित शर्मा (4,550), चौथे पर महेंद्र सिंह धोनी (4,351) और 5वें पर युवराज सिंह (3,415) हैं। इस फेहरिस्त में छठे पायदान पर राहुल द्रविड़ (3,406), 7वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (3,163), 8वें पर सौरव गांगुली (3,110), 9वें पर वीरेंद्र सहवाग (2,940) और 10वें पर गौतम गंभीर (2,163) हैं।
शानदार फॉर्म में हैं गिल
गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2023 में खेले 25 मुकाबलों में 64.81 की औसत से 1,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए हैं। 31 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने अब तक 39 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 39 पारियों में उन्होंने 61.24 की औसत और 104.13 की स्ट्राइक रेट से 2,021 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 208 रन है।
टूर्नामेंट में अब तक फीके रहे गिल
टूर्नामेंट में गिल का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा। डेंगू के कारण वह शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल सके थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने 55 गेंदों पर 53 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 गेंदों पर 26 रन और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली थी।