Page Loader
शुभमन गिल इस साल वनडे में 1,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
इस साल शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

शुभमन गिल इस साल वनडे में 1,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े

Nov 12, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने 51 रन बनाए। इसके साथ उनके इस साल वनडे में 1,500 रन पूरे हो गए। वह इस साल वनडे में इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने। गिल ने इस साल 27 वनडे की 27 पारियों में 1,500 रन बनाए हैं।

आंकड़े

इस साल वनडे में सर्वाधिक रन

इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से विराट कोहली (1,155*) और पथुम निसांका (1,155) हैं। तीसरे पर रोहित शर्मा (1,161), चौथे पर मिचेल स्टार्क (1,070), 5वें पर बाबर आजम (1,065), छठे पर मोहम्मद रिजवान (1,023) हैं। वनडे में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 42 मुकाबलों में 60.75 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से 2,187 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में गिल का प्रदर्शन

टूर्नामेंट में गिल का प्रदर्शन इससे पहले कुछ खास नहीं रहा। डेंगू के कारण वह शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल सके थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने 55 गेंदों पर 53 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 गेंदों पर 26 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 9, श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए थे।