शुभमन गिल आगामी दिनों में तोड़ सकते हैं विराट कोहली के ये खास रिकॉर्ड्स
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने लगातार दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है। आगामी दिनों में खेले जाने वाले एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 में भारत की सफलता के लिए गिल की फॉर्म काफी महत्वपूर्ण रहेगी। गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली की जैसी ही निरंतरता नजर आती है। आगामी दिनों में वह कोहली के कई रिकॉर्ड तोड़ते दिखाई दे सकते हैं। आइए आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सबसे तेज 2,000 वनडे रन
एक रिकॉर्ड जिसमें गिल के कोहली को पछाड़ने की सबसे ज्यादा संभावना है, वह सबसे तेज 2,000 वनडे रन का है। कोहली ने 53 पारियों में 2,000 वनडे रन पूरे किए थे। गिल अब तक 27 वनडे मैचों में 1,437 रन बना चुके हैं और वह कोहली को पछाड़ सकते हैं। इसी साल गिल 19 मैचों में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे। कोहली 24 पारियों में यहां तक पहुंचे थे।
एशिया कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन
एशिया कप के वनडे प्रारूप के एक संस्करण में कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2012 में आया था। तब कोहली ने 3 पारियों में 357 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाए थे। इस बार भारत को एशिया कप में 5-6 मैच खेलने हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि गिल इस रिकॉर्ड को पार कर लेंगे। गिल की लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है।
लगातार सर्वाधिक वनडे अर्द्धशतक
कोहली वनडे क्रिकेट में 3 बार लगातार 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। पहली बार 2012 में, दूसरी बार 2013 में और तीसरी बार 2019 में उन्होंने ऐसा किया था। गिल के लिए इस उल्लेखनीय उपलब्धि को दोहराना कठिन होगा, लेकिन वह अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते हैं। गिल को पता है कि एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी फॉर्म उन्हें वनडे विश्व कप 2023 जैसे सबसे बड़े मंच पर पर्याप्त आत्मविश्वास देगी।
सबसे तेज वनडे शतक
कोहली पारी की शुरुआत में पिच पर अपनी नजरें जमाते हैं और सिंगल्स पर अधिक फोकस करते हैं। इसके बाद बाउंड्री ढूंढना उनकी खेलने की शैली है। वनडे में कोहली का सबसे तेज शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। तब उन्होंने 52 गेंदों में यह कारनामा किया था। गिल ने कई बार तेज पारियां खेलकर अपनी आक्रामकता का परिचय दिया है। ऐसे में वह कोहली के इस रिकॉर्ड को भी पार कर सकते हैं।
एक साल में सबसे ज्यादा शतक
कोहली को शतक जमाने में महारथ हासिल है। उन्होंने साल 2017 में एक कैलेंडर वर्ष में कुल 6 शतक जमाए थे। गिल के नाम इस साल पहले से ही 3 वनडे शतक हैं। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को कोहली से आगे निकलने के लिए 4 और शतकों की जरूरत है। अगले कुछ महीनों में भारत बहुत सारे वनडे मैच खेलेगा ऐसे में गिल के पास उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा।