LOADING...
शुभमन गिल बने वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे से संभालेंगे कमान 
शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

शुभमन गिल बने वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे से संभालेंगे कमान 

Oct 04, 2025
02:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे टीम का भी कप्तान चुना गया है। वह बतौर कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे। इसी तरह श्रेयस अय्यर को टीम का नया उपकप्तान चुना गया है। बता दें कि रोहित के वनडे कप्तानी के भविष्य को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी।

करियर

ऐसा रहा है गिल का वनडे करियर 

गिल ने अपना पहला वनडे मैच साल 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 55 पारियों में 59.04 की औसत से 2,775 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है। गिल ने 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 3 में जीत दर्ज की है और 2 में हार मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा है।

कप्तानी

गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले मिली थी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी

बता दें कि रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 28 मई इंग्लैंड दौरे के लिए गिल को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया था। गिल ने चयन समिति के फैसले को सही साबित करते हुए इंग्लैंड दौरे पर न केवल बल्लेबाजी से प्रभावित किया, बल्कि सीरीज में 2-2 से बराबरी दिलाई थी। उसके बाद से ही चयन समिति ने गिल को अगले वनडे कप्तान के रूप में देखना शुरू कर दिया था।

अनुभव

गिल के पास वनडे क्रिकेट में कप्तानी का कैसा है अनुभव?

26 वर्षीय गिल वनडे प्रारूप में अपेक्षाकृत कम अनुभव वाले कप्तान हैं। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में केवल 6 बार टीम की कप्तानी की है, जिसमें जीत-हार का अनुपात 5:1 का है। हालांकि, टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी हालिया सफलता और प्रभावशाली वनडे रिकॉर्ड उन्हें नई भूमिका के लिए एक आशाजनक विकल्प बनाते हैं। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके देश में वनडे सीरीज में कप्तानी करने से गिल को काफी फायदा होगा।

युग

गिल के कप्तान बनने के साथ हुआ रोहित युग का अंत

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 28वें वनडे कप्तान के रूप में गिल की नियुक्ति रोहित के 4 साल के कार्यकाल का अंत है। रोहित के नेतृत्व में भारत वनडे विश्व कप 2023 का उपविजेता रहा और 12 साल के अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम किया था। रोहित उन 7 भारतीय कप्तानों में शामिल हैं, जिन्होंने कम से कम 50 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली है। अब रोहित बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे।

प्रदर्शन

रोहित का वनडे में कप्तानी में कैसा रहा प्रदर्शन?

रोहित का वनडे में कप्तानी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने कुल 56 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 42 में उन्हें जीत और 12 में हार मिली है। इसी तरह 2 मैच अनिर्णित रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 55 पारियों में 52.20 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2,506 रन भी अपने नाम किए हैं। इसमें 5 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 208 रन का रहा है।