शुभमन गिल 35 वनडे पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, अमला को पछाड़ा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक लगाया।
उन्होंने 97 गेंदों पर 107.22 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
इसके साथ ही गिल ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह वनडे में 35 पारियों के बाद सर्वधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हाशिम अमला को पछाड़ दिया है।
आंकड़े
अमला ने बनाए थे 1,844 रन
31 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले गिल ने 35 पारियों में 1,917 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 66.10 की और स्ट्राइक रेट 102.84 की रही है। उन्होंने वनडे में 9 अर्धशतक और 6 शतक लगाए।
वनडे में 35 पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर अमला (1,844), तीसरे पर बाबर आजम (1,758), चौथे पर रासी डुसेन (1,679) और 5वें पर फखर जमान (1,642) हैं।
प्रदर्शन
शानदार फॉर्म में हैं गिल
गिल इस साल वनडे में 1,230 रन बना चुके हैं। एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 10 रन बनाए थे।
टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में नेपाल के खिलाफ उन्होंने 67 रन की पारी खेली थी। सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 58 रन जड़े थे।
सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 19 रन बनाए थे। फाइनल में गिल 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे थे।