ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: डेब्यू टेस्ट पारी में ही गिल ने बनाया यह शानदार रिकॉर्ड
युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में ही गिल आत्मविश्वास से भरे दिखे और उन्होंने डटकर कंगारू गेंदबाजों का सामना किया। गिल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया था और अपनी पहली ही पारी में गिल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड।
ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट पारी में तीसरे सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बने गिल
पहली पारी में 45 रनों की पारी खेलने के साथ ही गिल ऑस्ट्रेलिया में अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में तीसरे सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में अग्रवाल ने 76 रनों की पारी खेली थी। दत्तू फाड़कर ने 1947 में सिडनी में अपनी डेब्यू पारी में 51 रन बनाए थे।
डेब्यू करते ही गिल ने बना दिया था यह शानदार रिकॉर्ड
गिल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू के समय दूसरे सबसे अधिक फर्स्ट-क्लास बल्लेबाजी औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वर्तमान समय में 21 वर्षीय गिल का फर्स्ट-क्लास औसत 68.78 का है। भारत के लिए टेस्ट डेब्यू के समय सबसे अधिक फर्स्ट-क्लास औसत रखने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है। कांबली का 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू से पहले फर्स्ट-क्लास औसत 88.37 का था।
अभ्यास मैच में भी अच्छा रहा था गिल का प्रदर्शन
डे-नाइट अभ्यास मैच में दूसरी पारी में अर्धशतक और पहली पारी में 40 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल को पहले टेस्ट में 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। पृथ्वी शॉ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। पहले टेस्ट में गिल को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल खड़े किए थे।
दूसरे दिन भारत ने हासिल कर ली है बढ़त
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 के स्कोर पर समेट दिया था। जसप्रीत बुमराह ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक पांच विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए है और 30 रनों की बढ़त ले ली है। कप्तान अजिंक्या रहाणे (71*) सबसे अधिक रन बनाकर खेल रहे हैं।