टेस्ट डेब्यू से पहले शुभमन गिल ने अपने नाम किया ये शानदार रिकॉर्ड
क्या है खबर?
युवा शुभमन गिल को लंबे इंतजार के बाद टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
गिल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाते आ रहे थे और इसी कारण वह लगातार टेस्ट टीम में आने के मौके भी बनाते रहे।
टेस्ट डेब्यू से पहले ही गिल ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड।
रिकॉर्ड
टेस्ट डेब्यू के समय दूसरे सबसे अधिक फर्स्ट-क्लास औसत रखने वाले भारतीय बने गिल
गिल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू के समय दूसरे सबसे अधिक फर्स्ट-क्लास बल्लेबाजी औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
वर्तमान समय में 21 वर्षीय गिल का फर्स्ट-क्लास औसत 68.78 का है।
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू के समय सबसे अधिक फर्स्ट-क्लास औसत रखने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है।
कांबली का 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू से पहले फर्स्ट-क्लास औसत 88.37 का था।
फर्स्ट-क्लास करियर
ऐसा रहा है गिल का फर्स्ट-क्लास करियर
2017 में पंजाब के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले गिल ने बेहद कम समय में अच्छा नाम कमा लिया है।
गिल ने अब तक खेले 23 फर्स्ट-क्लास मैचों 2,270 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में गिल का सर्वोच्च स्कोर 268 का है। वह ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
फिलहाल वह पंजाब के अहम सदस्य हो चुके हैं।
अन्य फॉर्मेट
लिस्ट-ए और टी-20 क्रिकेट में भी गिल ने किया है प्रभावित
फर्स्ट-क्लास में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गिल ने लिस्ट-ए और टी-20 क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
अब तक खेले 58 लिस्ट-ए मुकाबलों में गिल ने 45.35 की औसत के साथ 2,313 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।
51 टी-20 मुकाबलों में गिल ने लगभग 34 की औसत के साथ 949 रन बनाए हैं।
गिल ने पिछले साल जनवरी में अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
विनोद कांबली
आज भी सबसे अधिक टेस्ट औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं कांबली
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज कांबली का इंटरनेशनल करियर सफल नहीं रहा।
कांबली ने 23 साल की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट और 28 की उम्र में आखिरी वनडे खेला था।
17 टेस्ट में 1,084 रन बनाने वाले कांबली सबसे अधिक (54.20) बल्लेबाजी औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 104 वनडे में 2,477 रन बनाए हैं। कांबली ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के 129 मुकाबलों में 59.67 की दमदार औसत के साथ 9,965 रन बनाए हैं।