
IPL 2021: स्टीव स्मिथ के आने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने रहेंगे श्रेयस अय्यर
क्या है खबर?
अपनी कप्तानी में लगातार दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सफलता दिलाने वाले युवा श्रेयस अय्यर पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा लगातार कायम है। नए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन की शुरुआत से पहले DC ने अपनी जर्सी लॉन्च की है।
जर्सी लॉन्च के समय DC ने साफ कर दिया है कि कप्तानी के मामले में काफी अनुभवी स्टीव स्मिथ के आने के बावजूद युवा अय्यर टीम के कप्तान बने रहेंगे।
बयान
उम्मीद है कि युवा टीम के साथ अनुभव बाटेंगे स्मिथ- DC CEO
DC के CEO विनोद बिष्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि श्रेयस की कप्तानी में टीम 2019 में तीसरे और 2020 में फाइनल में पहुंची थी और वह लीडर के तौर पर तैयार हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "रहाणे, अश्विन या फिर स्मिथ जैसे सीनियर्स के पास युवा टीम को देने के लिए काफी अनुभव है। हम उम्मीद करते हैं कि श्रेयस की अगुवाई वाली टीम को स्मिथ भी अनुभव बांटने का काम करेंगे।"
कप्तानी
दूसरे सबसे अधिक मैचों में DC की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं अय्यर
2019 सीजन के बीच में टीम की कमान संभालने वाले अय्यर DC के लिए दूसरे सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 41 मैचों में DC की कप्तानी की है जिसमें से 23 में उनकी टीम को जीत मिली है।
वीरेन्द्र सहवाग ने सबसे अधिक 58 मैचों में DC की कप्तानी की है, लेकिन उनका जीत प्रतिशत (53.85) अय्यर (56.10) से कम है।
स्मिथ और अय्यर की तुलना
कप्तान के तौर पर अय्यर से अधिक है स्मिथ का जीत प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके स्टीव स्मिथ का भी कप्तान के तौर पर IPL में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। स्मिथ ने तीन टीमों की कप्तानी की है और 42 में से 25 मैच जीते हैं। स्मिथ का IPL में जीत प्रतिशत 59.52 का है।
स्मिथ का कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स (RPS) 2017 सीजन का फाइनल हारी थी। पिछले सीजन उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आठ मैच गंवाए थे।
टीम
2021 सीजन के लिए DC की पूरी टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, अजिंक्या रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ, एम. सिद्धार्थ, विष्णु विनोद, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्खिया, उमेश यादव, लुकमान मेरिवाला और टॉम कर्रन।