LOADING...
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक की मांग की, BCCI को लिखा पत्र- रिपोर्ट
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक की मांग की (तस्वीर: एक्स/@ICC)

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक की मांग की, BCCI को लिखा पत्र- रिपोर्ट

Sep 23, 2025
11:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लगातार पीठ में अकड़न और थकान के कारण लाल गेंद क्रिकेट से ब्रेक की मांग की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है। यह खबर लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से हटने के बाद आई है। बता दें कि अय्यर को इस सीरीज के लिए भारत-A का कप्तान बनाया गया था।

रिपोर्ट 

फिटनेस के चलते अय्यर ने उठाया ये कदम

अय्यर के लिए फिटनेस बड़ी चुनौती रही है। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, उन्होंने कहा है कि वह एक बार में 4 दिनों से ज्यादा मैदान पर नहीं रह सकते। उन्होंने बोर्ड को बताया कि वह पिछले सीजन के रणजी ट्रॉफी मैचों में ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन आधिकारिक टेस्ट मैचों या भारत-A के मैचों के दौरान ऐसा नहीं कर सकते। नतीजतन, अय्यर ने तब तक लाल गेंद वाले क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है।

बयान 

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे अय्यर

एक सूत्र के अनुसार, "अय्यर आने वाले महीनों में लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेलेंगे और उन्होंने बोर्ड को सूचित किया है कि वह भविष्य में फिजियो और ट्रेनर से सलाह लेकर अपने शरीर का आकलन करेंगे और फिर इस पर फैसला लेंगे।" इसका मतलब है कि अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक जाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड दौरे से चूकने वाले अय्यर घरेलू सीरीज के लिए दावेदार थे।