LOADING...
रॉयल लंदन कप से हटे श्रेयस अय्यर, टीम लंकाशायर ने की पुष्टि
रॉयल लंदन कप से हटे अय्यर

रॉयल लंदन कप से हटे श्रेयस अय्यर, टीम लंकाशायर ने की पुष्टि

Jul 19, 2021
05:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की चोट में सुधार हुआ है और वह अभ्यास भी करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, उन्होंने रॉयल लंदन कप से हटने का फैसला किया है। उनके क्लब लंकाशायर ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है। बता दें वनडे प्रारूप में खेला जाने वाला रॉयल लंदन कप का अगला सीजन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक खेला जाएगा। एक नजर पूरी खबर पर।

बयान

श्रेयस की फिटनेस सबसे पहले है- पॉल अलॉट

लंकाशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल अलॉट ने कहा, "हम निश्चित रूप से बहुत निराश हैं, क्योंकि हम ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रेयस का स्वागत करने के लिए उत्सुक थे। आखिरकार श्रेयस की फिटनेस सबसे पहले है और लंकाशायर क्रिकेट इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करता है। हम श्रेयस को उनके स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में हम उनके साथ दोबारा से जुड़ेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

ये है क्लब का आधिकारिक बयान

बयान

मैं लंकाशायर के लिए नहीं खेल पाने से निराश हूँ- अय्यर

लंदन कप से हटने के बाद अय्यर ने भी निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा, "एक ऐसा क्लब जिसका शानदार इतिहास रहा है। मुझे भविष्य में किसी समय लंकाशायर के लिए अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलने की उम्मीद है।" भारत की ओर से लंकाशायर के लिए सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर खेले थे। उनके अलावा अब तक इस क्लब से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश मोंगिया और मुरली कार्तिक भी खेल चुके हैं।​

करियर

ऐसा रहा है अय्यर का अंतरराष्ट्रीय करियर

अय्यर ने अब तक भारत के लिए 22 वनडे में 42.78 की औसत से 813 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। इस बीच 103 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वहीं 29 टी-20 में उन्होंने तीन अर्धशतक की मदद से 550 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कंधे पर लगी चोट के बाद से वह क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। वह चोट के कारण श्रीलंका दौरे के लिए भी उपलब्ध नहीं थे।

IPL 2021

IPL 2021 के बचे हुए मैचों में खेल सकते हैं अय्यर

मार्च में घरेलू वनडे सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट के बाद अय्यर ने 08 अप्रैल को कंधे की सर्जरी कराई थी और इसी कारण वह IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। कोरोना के कारण सीजन को बीच में ही रोक देने के बाद अब अय्यर लीग के आधे हिस्से में भाग लेने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बता दें IPL 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में खेले जाने हैं।