Page Loader
रॉयल लंदन कप में लंकाशायर की ओर से खेलेंगे श्रेयस अय्यर

रॉयल लंदन कप में लंकाशायर की ओर से खेलेंगे श्रेयस अय्यर

Mar 22, 2021
09:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वह जुलाई में होने वाली रॉयल लंदन कप में लंकाशायर की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने इसकी पुष्टि की है। इसके लिए वह 15 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे। बता दें वनडे प्रारूप में खेला जाने वाला रॉयल लंदन कप का अगला सीजन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक खेला जाएगा। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

लंकाशायर के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूँ- अय्यर

इस बारे में अय्यर ने कहा, "लंकाशायर इंग्लिश क्रिकेट में एक प्रसिद्ध नाम है जिसका भारतीय क्रिकेट के साथ लंबे समय से संबंध है। मैं लंकाशायर में फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान लोगों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बेहद विनम्र और सम्मानित हूं। अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड एक विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है और मैं अपने साथियों और क्लब के समर्थकों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।"

बयान

श्रेयस भारतीय क्रिकेट के नए सितारें हैं- पॉल अलॉट

लंकाशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल अलॉट ने कहा, "श्रेयस भारतीय क्रिकेट के नए सितारें हैं और हम उन्हें अपने साथ शामिल करने में खुशी महसूस हो रही है। श्रेयस के पास IPL फाइनल में कप्तानी करने के साथ-साथ शीर्ष स्तर के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने का अनुभव है, इसलिए उनका अनुभव दबाव की स्थिति में टीम के काम आएगा। उनका इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में शानदार फॉर्म रहा था।"

जानकारी

लंकाशायर से खेलने वाले छठवें भारतीय होंगे अय्यर

बता दें लंकाशायर 23 जुलाई को ससेक्स के खिलाफ घर में अपने रॉयल लंदन कप अभियान की शुरुआत करेगी। अय्यर इस इंग्लिश क्लब की ओर से खेलने वाले सिर्फ छठवें भारतीय खिलाड़ी होंगे। लंकाशायर के लिए सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर खेले थे। उनके अलावा अब तक इस क्लब से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश मोंगिया और मुरली कार्तिक भी खेल चुके हैं।​

जानकारी

ऐसा रहा है अय्यर का अंतरराष्ट्रीय करियर

अय्यर ने अब तक भारत के लिए 21 वनडे में 44.83 की औसत से 807 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं 28 टी-20 में उन्होंने तीन अर्धशतक की मदद से 550 रन बनाए हैं।

IPL

IPL 2021 में कप्तानी बरकरार रखेंगे अय्यर

IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उपविजेता रही थी, ऐसे में वह आगामी सीजन में भी कमान संभालते हुए दिखेंगे। IPL 2019 सीजन के बीच में टीम की कमान संभालने वाले अय्यर DC के लिए दूसरे सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 41 मैचों में DC की कप्तानी की है जिसमें से 23 में उनकी टीम को जीत मिली है।