
पीठ की चोट से नहीं उबर पाए श्रेयस अय्यर, एशिया कप 2023 में खेलने पर संशय
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से पहले श्रेयस अय्यर चोटल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
लंदन में सर्जरी कराने के बाद रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि, एशिया कप 2023 में उनकी वापसी की संभावना न के बराबर है।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर अभी भी अपनी पीठ की समस्या से उबर नहीं पाए हैं और अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए उनके ठीक होने की संभावना नहीं है।
रिपोर्ट
अय्यर को वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिली जगह
शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया गया थ। अय्यर को इस टीम में भी जगह नहीं दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, "अय्यर ने हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पीठ दर्द के लिए एक इंजेक्शन लिया। उनकी पीठ अभी भी उन्हें परेशानी दे रही है। जब उनकी पीठ का ऑपरेशन हुआ, तो अय्यर एशिया कप से वापसी का लक्ष्य बना रहे थे। इसकी संभावना अब संदिग्ध लग रही है।"
जानकारी
अय्यर ने टेस्ट में बनाए हैं 666 रन
अय्यर अहमदाबाद टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने 10 टेस्ट की 16 पारियों में 666 रन बनाए हैं। 42 वनडे की 68 पारियों में उन्होंने 1,631 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 45 पारियों में 1,043 रन बनाए हैं।