Page Loader
IPL 2020: स्लो ओवर रेट के कारण अय्यर पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना

IPL 2020: स्लो ओवर रेट के कारण अय्यर पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना

लेखन Neeraj Pandey
Sep 30, 2020
04:00 pm

क्या है खबर?

बीते मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हार झेलनी पड़ी थी। सीजन की पहली हार के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमे ओवर गति के कारण 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। कप्तान के तौर पर यह अय्यर की पहली गलती है इसीलिए उन्हें जुर्माने पर ही छोड़ दिया गया। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली पर भी जुर्माना लगा था।

बयान

IPL ने जारी की अपनी रिलीज

IPL रिलीज में कहा गया, "अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्लो ओवर रेट रखने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है।"

नियम

ऐसे लगता है स्लो ओवर रेट पर जुर्माना

ओवर रेट का मामला दूसरी बार आने पर कप्तान पर 24 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जाता है और अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगता है। तीसरी बार यह गलती करने पर कप्तान को 30 लाख रूपये का जुर्माना और बैन दोनों झेलना पड़ता है। टीम के अन्य खिलाड़ियों को 12 लाख रूपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना झेलना पड़ता है।

IPL का नियम

क्या कहता है IPL का नियम?

IPL ऑफिशियल साइट के मुताबिक, "फील्डिंग कर रही टीम द्वारा कम से कम हासिल किए जाने वाला ओवर रेट मैच प्लेइंग कंडीशन में बताया जाता है और यह प्रति घंटे 14.1 ओवर्स होता है। जिन मैचों में कोई देरी नहीं हुई हो या कोई बाधा न आई हो उनका 20वां ओवर टाइमआउट को लेकर भी एक घंटे 30 मिनट में पूरा हो जाना चाहिए।"

जानकारी

कोहली पर भी लगा था जुर्माना

पिछले हफ्ते किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ RCB को भी स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। टीम के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया था।

हार

इस तरह दिल्ली ने गंवाया सीजन का पहला मुकाबला

अपने पहले दो मैच जीतने वाली दिल्ली को सनराइजर्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने जॉनी बेयरेस्टो (53) की बदौलत 162/4 का स्कोर खड़ा किया था। रबाडा और मिश्रा ने DC के लिए सबसे अधिक 2-2 विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली ने पहले ओवर में ही विकेट गंवाया था। राशिद खान ने तीन विकेट लेकर SRH को 15 रन से जीत दिलाई।