Page Loader
श्रेयस अय्यर ने चोट से वापसी के बारे में किया खुलासा, बोले- तब असहनीय दर्द था
श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में मिली जगह (तस्वीर: X/@ShreyasIyer15)

श्रेयस अय्यर ने चोट से वापसी के बारे में किया खुलासा, बोले- तब असहनीय दर्द था

Aug 27, 2023
07:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें आगामी एशिया कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बातचीत में श्रेयस ने कहा, "टीम में फिर से शामिल होकर और हर तरफ खुश चेहरे देखकर मुझे खुशी हो रही है। सभी खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई करुणा शानदार थी और मैं वापस आकर रोमांचित हूं।"

बयान

यह चोट बहुत पहले लगी थी- अय्यर

अय्यर ने कहा, "मुझे मूल रूप से स्लिप डिस्क था जो मेरी तंत्रिका को दबा रहा था। इससे दर्द सीधे मेरे अंगूठे तक जा रहा था। उस समय यह भयानक था और मैं असहनीय दर्द में था। मैं अपने आप को अभिव्यक्त करने में सक्षम नहीं था कि मैं किस दौर से गुजर रहा था। मुझे यह चोट बहुत पहले से लगी हुई थी और मैं इंजेक्शन ले रहा था। इसे दूर करने के लिए अन्य रास्ते अपना रहा था।"

जानकारी

मार्च 2023 में खेला था आखिरी मुकाबला

अय्यर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला (टेस्ट) मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 10 टेस्ट की 16 पारियों में 666 रन, 42 वनडे में 1,631 रन और 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,043 रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने शेयर किया वीडियो