Page Loader
IPL के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं अय्यर, फिलहाल चलने में भी असमर्थ
गंभीर है अय्यर की चोट (फोटो: ट्विटर/@ShreyasIyer15)

IPL के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं अय्यर, फिलहाल चलने में भी असमर्थ

Mar 13, 2023
08:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की थी। अब उनकी चोट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर की चोट गंभीर है और वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। अय्यर के अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मुकाबले मिस करने की भी उम्मीद है। फिलहाल विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

सर्जरी

सर्जरी हुई तो लंबे समय तक बाहर रहेंगे अय्यर

अय्यर की बैक इंजरी पुरानी समस्या बनती जा रही है और यह लगातार उन्हें परेशान कर रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी सर्जरी को लेकर भी विचार कर रही है। यदि अय्यर को सर्जरी करानी पड़ी तो वह IPL मिस करेंगे। सर्जरी के बाद अय्यर को वापसी में कम से कम 3 महीने का समय लगेगा। ऐसे में वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी गंवा सकते हैं।