शार्ट गेंदों के लिए तैयार हैं अय्यर, कहा- खुशी कि ऑस्ट्रेलिया को प्लान बनाना पड़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वर्तमान वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के खिलाफ कंगारू गेंदबाजों ने शार्ट-पिच गेंदबाजी का इस्तेमाल किया है। पहले मैच में तो वह काफी असमंजस में दिखे भी थे, लेकिन उनका कहना है कि वह बाउंसर गेंदों से निपटने के लिए कॉन्फिडेंट हैं। अय्यर ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि ऑस्ट्रेलिया को उनके खिलाफ प्लान बनाने की जरूरत पड़ी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
अय्यर ने कहा कि केवल दिमागी तौर पर आपको खुद को एडजस्ट करना होता है क्योंकि आप सालों से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "जाहिर तौर पर मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया के इन पिचों पर खेल रहा हूं। हम सभी जानते हैं कि पिच में काफी उछाल होता है और गेंदबाज आपके शरीर में गेंद डालने की कोशिश करेंगे। आपको पता होता है कि शॉर्ट गेंदें आपकी तरफ आने वाली हैं।"
सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में अय्यर के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल काफी सफल रहा है और वह दो मैचों में केवल 40 रन ही बना सके हैं। पहले वनडे में तो वह शॉर्ट गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन अपना बल्ला गेंद की लाइन से नहीं हटा सके। दूसरे मैच में भी वह शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में लपक लिए गए थे।
पहले वनडे में अपने आउट होने के तरीके पर बात करते हुए अय्यर ने कहा कि वह उस समय दो माइंड में थे और इसी कारण अजीब तरीके से उन्होंने अपना विकेट गंवाया। उन्होंने कहा, "एक ही समय में मैं पुल और अपर कट दोनों खेलना चाहता था। एक समय पर दो शॉट खेलने की कोशिश करने के चक्कर में मैं फंस गया था। गेंद आई और बल्ले के बीच में लग गई।"
विदेशी परिस्थितियों में शॉर्ट पिच गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब रही है। इसी सीरीज के पहले वनडे में भारत ने विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर का विकेट शॉर्ट पिंच गेंद पर गंवाया था। 2015 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए थे। शॉर्ट पिच गेंदों पर वर्तमान समय में रोहित शर्मा सबसे अधिक सहज दिखाई देते हैं।