ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी): अय्यर ने जीता अवार्ड, महिलाओं में अमेलिया ने मारी बाजी
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' की घोषणा कर दी है। इस महीने में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अवार्ड जीता है। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था।
महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को अवार्ड दिया गया है। केर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
प्रदर्शन
फरवरी में ऐसा रहा था अय्यर का प्रदर्शन
अय्यर ने फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रनों की पारी खेली थी। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में 204 रन बनाए थे। अय्यर ने पहले टी-20 में 28 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 57* रन बनाए थे।
दूसरे टी-20 में अय्यर ने 44 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए। तीसरे टी-20 में उन्होंने 45 गेंदों में 73* रनों की पारी खेली।
उपलब्धि
यह अवार्ड पाने वाले चौथे भारतीय बने अय्यर
पिछले साल जनवरी में शुरु हुए गए इस अवार्ड को जीतने वाले अय्यर चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। अब तक पुरुष वर्ग में सबसे अधिक बार यह अवार्ड भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं।
चार भारतीयों के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम और आसिफ अली, न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे और एजाज पटेल, नेपाल के संदीप लमिछाने, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम, इंग्लैंड के जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर अवार्ड जीते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अय्यर ने फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के अलावा श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया था। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।
अन्य खिलाड़ी
ये थे अय्यर के अलावा नामांकित होने वाले अन्य दो पुरुष खिलाड़ी
अय्यर के अलावा पुरुषों में नेपाल के दीपेंद्र सिंह और UAE के वृत्य अरविंद भी नामित हुए थे। दीपेंद्र ने ICC टी-20 विश्व कप क्वालीफायर-A में 159 रन बनाए और तीन विकेट लिए थे। क्वालीफायर से पहले उन्होंने ओमान, UAE और आयरलैंड के खिलाफ चतुष्कोणीय सीरीज में 142 रन बनाए थे।
ICC टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में UAE के अरविंद ने 89 की औसत और 154.33 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए थे।
अमेलिया केर
फरवरी में अविश्वसनीय रहा अमेलिया केर का प्रदर्शन
अमेलिया केर ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। पांच वनडे में उन्होंने 117.66 की उम्दा औसत और 97.51 के स्ट्राइक-रेट से 353 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल था।
दूसरी तरफ लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाली अमेलिया ने सात विकेट लिए थे। वह पांच में से दो वनडे मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच रहीं' और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुनी गई थी।