श्रेयस अय्यर के वनडे में नंबर-3 पर शानदार हैं आंकड़े, 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया। रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस ने 90 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 105 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 116.67 की रही। यह श्रेयस के वनडे करियर का तीसरा शतक है। वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उनके आंकड़े शानदार हैं।
नंबर-3 पर शानदार हैं श्रेयस के आंकड़े
श्रेयस ने वनडे में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में 58.36 की औसत और 97.71 की स्ट्राइक रेट से 642 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 नंबर पर 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वनडे में नंबर-3 पर श्रेयस का प्रदर्शन 9 (27), 88 (70), 65 (63), 54 (57), 63 (71), 44 (34), 80 (76), 49 (59), 82 (102), 3 (8), 105 (90) रन का रहा है।
अय्यर ने की सिद्धू की बराबरी
अय्यर ने 46 वनडे की 41 पारियों में 1,753 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक के अलावा 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह वनडे में 41 पारियों के बाद संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 17-17 बार यह कारनामा किया है। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (16 बार) और तीसरे पर केएल राहुल (15 बार) हैं।