LOADING...
श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की टी-20 टीम में वापसी, इन खिलाड़ियों की जगह लेंगे 
श्रेयस अय्यर भारत की टी-20 टीम का हिस्सा बने हैं (फाइल तस्वीर)

श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की टी-20 टीम में वापसी, इन खिलाड़ियों की जगह लेंगे 

Jan 16, 2026
09:22 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय दल में 2 अहम बदलाव किए हैं। श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों को तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया है। तिलक और सुंदर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। श्रेयस को पहले 3 मुकाबले के लिए टीम में रखा गया है।

चोट

दोनों खिलाड़ियों को हुई थी यह समस्या 

भारतीय बल्लेबाज तिलक की 'टेस्टिकुलर टॉर्शन' की सर्जरी हुई है। टेस्टिकुलर टॉर्शन एक आपातकालीन स्थिति है, जिसमें अंडकोष (टेस्टिकल) अपनी जगह से घूम जाता है और उसकी रक्त आपूर्ति बंद हो जाती है। खून का बहाव कम होने से अचानक और अक्सर तेज दर्द और सूजन होती है। वहीं, भारतीय ऑलराउंडर सुंदर को बाएं निचले पसली हिस्से में साइड स्ट्रेन की समस्या हुई है। यह चोट उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी के दौरान लगी थी।

टीम

ऐसी है टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले 3 टी-20 मैचों के लिए), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर) और रवि बिश्नोई। न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम ही टी-20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेगी। देखना होगा कि टूर्नामेंट शुरू होने तक दोनों खिलाड़ी फिट होते हैं या नहीं।

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है श्रेयस का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

श्रेयस ने अब तक भारतीय टीम के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 47 पारियों में उनके बल्ले से 1,104 रन निकले हैं। उनकी औसत 30.66 की रही है। श्रेयस ने 136.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक 8 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 74 रन रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 13 मैच की 11 पारियों में 25 की औसत से 225 रन बनाए हैं।

Advertisement

गेंदबाज

बिश्नोई ने फरवरी 2025 में खेला था आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 

बिश्नोई ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस खिलाड़ी ने अब तक 42 मुकाबले खेले हैं और इसकी 42 पारियों में 19.37 की औसत से 61 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/13 का रहा है। साल 2025 में इस खिलाड़ी ने 5 मुकाबलों में 5 विकेट लिए थे।

Advertisement