रणजी ट्रॉफी फाइनल: श्रेयस अय्यर प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक लगाने से चूके, जानिए आंकड़े
मुंबई क्रिकेट टीम और विदर्भ क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी (95) खेली है। वह अपने प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक पूरा करने से सिर्फ 5 रन से चूक गए। वह पहली गेंद से ही काफी आक्रमक लगे और बड़े-बड़े शॉट लगाए। खराब फॉर्म के कारण श्रेयस भारतीय टीम से बाहर हुए थे। ऐसे में उन्होंने अपना खोया हुआ फॉर्म भी प्राप्त कर लिया है।
अय्यर की पारी और साझेदारी पर एक नजर
श्रेयस नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 111 गेंद का सामना किया और 95 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। अय्यर ने मुशीर खान के साथ 256 गेंद में 168 रन की साझेदारी निभाई। पहली पारी में श्रेयस कुछ खास नहीं कर पाए थे और 15 गेंद में 7 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे। उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौका निकला था।
श्रेयस के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
श्रेयस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 72 मुकाबले खेले हैं और इसकी 122 पारियों में 48 से ज्यादा की औसत से 5,664 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 13 शतक के अलावा 30 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है। वह 6 बार अपने प्रथम श्रेणी करियर में नाबाद रहे हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 141 मैच खेले हैं और 47.00 की औसत से 5,546 रन बनाए हैं।
खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम से बाहर हुए थे श्रेयस
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट सीरीज में श्रेयस पहले 2 मुकाबलों में भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्हें शेष 3 मैचों से बाहर कर दिया गया था और रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, वह सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेले और इसका कारण उन्होंने चोटिल होना बताया था। इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया था।
श्रेयस के टेस्ट करियर पर एक नजर
श्रेयस ने पहला टेस्ट साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है। वह 2 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं। श्रेयस ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश (202) और कीवी टीम (202) के खिलाफ बनाए हैं।