Page Loader
26 साल की निशानेबाज ने की आत्महत्या, चार महीनों में आत्महत्या करने वाली चौथी भारतीय निशानेबाज
कोनिका लायक

26 साल की निशानेबाज ने की आत्महत्या, चार महीनों में आत्महत्या करने वाली चौथी भारतीय निशानेबाज

लेखन Neeraj Pandey
Dec 16, 2021
06:01 pm

क्या है खबर?

बीते बुधवार को कोलकाता में एक युवा महिला निशानेबाज ने आत्महत्या कर ली। मूल रूप से झारखंड की रहने वाली 26 साल की कोनिका लायक ने कोलकाता में अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोनिका ने हॉस्टल में खुद को फांसी लगा ली और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

ट्रेनिंग

शादी में जाने के लिए कोनिका ने मिस की थी एक हफ्ते की ट्रेनिंग

कोनिका कोलकाता में जॉयदीप कर्माकर की शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग कर रही थीं। ऐसा बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर को वह अपने किसी हॉस्टल के साथी की शादी में गई थीं। 14 दिसंबर को वह शादी निपटाकर वापस हॉस्टल में लौटी थीं। अकादमी कोच कर्माकर ने बताया कि शादी में जाने के लिए कोनिका ने एक हफ्ते तक ट्रेनिंग मिस की थी और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।

सोनू सूद

सोनू सूद ने गिफ्ट किया था 2.70 लाख रुपये का राइफल

कोनिका ने स्टेट लेवल पर चार गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। राइफल खरीदने के पैसे नहीं होने के कारण नेशनल टीम में चुने जाने के बावजूद वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थीं और इसके बाद वह खबरों में आ गई थीं। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें राइफल देने का वादा किया था और दो हफ्तों के अंदर 2.70 लाख रुपये की जर्मन राइफल उन्हें गिफ्ट की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

कोनिका एक होनहार खिलाड़ी थीं और राज्य स्तर पर उन्होंने एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से उन्होंने सबसे अधिक पॉइंट अर्जित किए थे।

विवाद

अगस्त में कोनिका को पाया गया था शूटिंग टार्गेट से छेड़छाड़ का दोषी

इस साल अगस्त में कोनिका को शूटिंग टार्गेट से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया गया था। इस बारे में कर्माकर ने बताया, "टूर्नामेंट से वापस आने के बाद उसने मुझे उस घटना के बारे में बताया था और मुझे पता था कि उसकी गलती नहीं थी। कोनिका ने यह भी कहा था कि उसे अपनी गलती स्वीकार करने के लिए एक कागज साइन करने पर मजबूर किया गया था।"

पहले की घटनाएं

चार महीनों में आत्महत्या कर चुके हैं चार निशानेबाज

पिछले चार महीनों में यदि आत्महत्या की बात करें तो कोनिका इसका शिकार बनने वाली चौथी निशानेबाज हैं। कुछ दिनों पहले ही पंजाब की 17 साल की शीरत कौर ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली थी। उनसे पहले पंजाब के सोहाल के रहने वाले हुनरदीप सिंह और मोहाली के नमनवीर सिंह ब्रार की मौत भी आत्महत्या से हुई थी। निशानेबाजों की लगातार आत्महत्या से हो रही मौत जांच का विषय है।