सोनू सूद ने दी झारखंड की शूटर कोनिका को जर्मन राइफल, सरकार ने नहीं की मदद

सोनू सूद आजकल फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। कोरोना वायरस महामारी के बाद सोनू गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। पिछले कई महीनों से वह लोगों की मदद करते हुए देखे गए हैं। मार्च में उन्होंने झारखंड के धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक को जर्मन राइफल गिफ्ट करने का वादा किया था और अब उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिया है। कोनिका को उनकी भेजी राइफल मिल गई है।
कोनिका राज्य स्तरीय शूटिंग चैपिंयन हैं, जो राइफल के अभाव में 'ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप' के लिए अभ्यास नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, '11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2020' में मैंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है। मगर झारखंड सरकार से कोई मदद नहीं मिली। प्लीज एक राइफल की मदद कर दें।' इस ट्वीट में उन्होंने सोनू और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किया था।
11th Jharkhand State Rifle Shooting Championship-2020 me one gold and one silver jeeta hai maine magar jharkhand government se koi help nahi mila hai abhi tak pls help for one rifle @HemantSorenJMM @SonuSood @SportsJharkhand @ourcmo pic.twitter.com/sScD4saNFR
— Konica Layak (@konica_layak) January 27, 2021
कोनिका के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं आपको राइफल दूंगा। आप देश को मेडल दे देना। राइफल आप तक पहुंच जाएगी।' अब कोनिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की है कि उनके पास राइफल पहुंच गई है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में सोनू को टैग करते हुए लिखा, 'सोनू सर, मेरी राइफल आ गई। मेरे परिवार में खुशी की लहर फैल गई है और पूरा गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है।'
@sonusood सर मेरी बंदूक़ आ गई।मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर फैल गई है और पूरा गाँव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो @sonusood सर🙏 thank you @Govindagarwal_ bhai pic.twitter.com/TDk14WZeG3
— Konica Layak (@konica_layak) June 26, 2021
सोनू ने कोनिका को ढाई लाख रुपये की कीमत की जर्मन राइफल भेज दी है। राइफल नहीं होने के कारण कोनिका को राइफल उधार लेनी पड़ती थी। यह राइफल जर्मनी से आई है, इसलिए इसकी डिलीवरी में देरी हुई है। कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई थी। कोनिका ने कहा कि खुद सोनू ने वीडियो कॉल पर उनसे बात की थी और अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस करेंगी।
कोनिका ने बताया कि उन्होंने राइफल खरीदने के लिए कई मंत्रियों से लेकर स्थानीय सांसद और जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। कोनिका एक होनहार खिलाड़ी हैं और राज्य स्तर पर उन्होंने एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से उन्होंने सबसे अधिक पॉइंट अर्जित किए थे। उन्होंने 50 मीटर राइफल श्रेणी में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में रजत पदक जीता।
कोनिका भारत की तरफ से ओलंपिक्स में खेलकर पूरे देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। वह नेशनल के लिए 2016-17 और 18 में क्वालिफाइ कर चुकी हैं। कुछ पॉइंट्स की कमी के कारण वह इंडियन टीम में शामिल नहीं हो पाई थीं।
सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म मे सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा। वह मार्च में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'मुंबई सागा' में भी नजर आए हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।