WWE: विंस मैकमैहन पर अब तक लग चुके 5 सबसे गंभीर आरोप
रेसलिंग जगत में शायद ही कोई इंसान होगा जो रिंग के अंदर या रिंग के बाहर विंस मैकमैहन जितना विवादित रहा है। वह कब क्या कर जाएं इसका अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं होता। बिजनेस के लिए वह अपने परिवार को भी दांव पर लगाने से नहीं डरते हैं। WWE में रहने के समय कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता है, लेकिन कंपनी छोड़ने के बाद कई लोगों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रेसलर्स के हेल्थ की परवाह नहीं करते विंस
WWE में समय बिता चुके जितने भी लोगों ने किताबें लिखी हैं या फिर जिनके भी ऊपर किताबें लिखी गई हैं उनमें किसी ने भी इस बात का जिक्र नहीं किया है। सभी को लगता है कि रिंग में जाने से पहले रेसलर्स का हेल्थ चेक किया जाता है और उन्हें जरूरी आराम भी दिए जाते हैं। हालांकि, सीएम पंक ने कंपनी छोड़ने के बाद विंस पर आरोप लगाया था कि वह रेसलर्स को खतरे में डालते हैं।
स्टेफनी और ट्रिपल एच के रिश्ते को बचाने के लिए चायना को किया फायर
जब चायना को पता चला कि ट्रिपल एच उनसे छिपकर स्टेफनी मैकमैहन के साथ रिलेशन में हैं तो चायना और कंपनी के बीच चीजें काफी बिगड़ गईं। इस बात की पुष्टि करने वाला कोई नहीं है कि चायना ने खुद कंपनी छोड़ी थी या फिर उन्हें कंपनी से निकाला गया था। हालांकि, चायना ने एक शो पर कहा था कि विंस ने उन्हें घर जाने को कहा था और फिर फैक्स से उन्हें निकाले जाने की सूचना दी गई थी।
अपनी पत्नी लिंडा को धोखा दिया
एटीट्यूड एरा में विंस मैकमैहन का झुकाव महिला रेसलर्स की तरफ काफी ज़्यादा रहता था। शायद ही कोई स्टोरीलाइन ऐसा रही होगी जिसमें विंस ने महिला रेसलर्स के साथ रोमांस नहीं किया हो। ज़्यादातर महिला रेसलर्स बॉस के आदेश को मानने पर मजबूर थीं। 2001 में खुद विंस ने इस बात को स्वीकारा था कि यह सब करके उन्होंने कई सारे लोगों की ज़िंदगी में समस्या पैदा की हैं जिनमें उनकी पत्नी लिंडा भी शामिल हैं।
यौन इच्छा पूरी करने की मांग
एटीट्यूड एरा में महिला रेसलर्स का इस्तेमाल सेक्स सिंबल के रूप में किया जाता था और उन पर कंपनी के लिए भड़कीली चीजें करने का दबाव बनाया जाता था। WWE की पहली महिला रेफरी रीटा चैटर्टन ने विंस पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि विंस ने पहले उन यौन इच्छा पूरी करने का दबाव बनाया जिसके लिए मना करने के बाद विंस ने उनके साथ बलात्कार किया।
रेसलर्स को स्टेरॉयड बांटना
1993 में विंस मैकमैहन पर आरोप लगे थे कि वह यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट द्वारा कंट्रोल्ड पदार्थ स्टेरॉयड को अपने रेसलर्स में बांटते हैं। 1994 में केस का ट्रॉयल शुरु हुआ जिसमें विंस को दोषी नहीं पाया गया और उन्हें बरी कर दिया गया। यदि उस केस में विंस पर आरोप साबित हो जाते तो कंपनी के बंद होने के आसार थे लेकिन भला हो उनकी पावर का कि उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके।