LOADING...
पूरी तरह फिट हूं, अभी नहीं है संन्यास लेने का कोई इरादा- शोएब मलिक

पूरी तरह फिट हूं, अभी नहीं है संन्यास लेने का कोई इरादा- शोएब मलिक

लेखन Neeraj Pandey
May 01, 2021
10:55 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर हैं और लगातार उनके संन्यास लेने की चर्चा चल रही है। हालांकि, मलिक ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले हैं। वनडे और टेस्ट को अलविदा कह चुके मलिक फिलहाल पाकिस्तान के लिए केवल टी-20 क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन पिछले साल से ही उन्हें टी-20 के लिए भी टीम में नहीं लिया गया है।

बयान

संन्यास के बारे में अब तक सोचा नहीं है- मलिक

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मलिक ने मीडिया से कहा, "आज मैं यह एकदम साफ तौर पर कह रहा हूं कि मैंने संन्यास के बारे में अभी सोचा तक नहीं है। फिलहाल मेरा संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है क्योंकि मैं फिट हूं। मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और मैं गेंदबाजी भी कर सकता हूं।" मलिक ने यह भी बताया कि उन्होंने टी-20 लीग्स में दो साल आगे तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

जानकारी

मेरी फिटनेस टॉप ग्रेड है- मलिक

मलिक ने आगे कहा, "मैं हॉटस्पॉट में फील्डिंग कर सकता हूं। मैं दो रन ले और बचा भी सकता हूं। जब मुझे गेंदबाजी करनी हो तो मैं वो भी कर सकता हूं और मैं अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहा हूं। मेरा फिटनेस टॉप ग्रेड है।"

Advertisement

2019 विश्व कप

2019 विश्व कप के बाद मलिक ने कहा था वनडे को अलविदा

पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप 2019 में पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्टेज में जगह नहीं बना सकी थी। टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला खेलने के साथ ही मलिक ने 20 साल के वनडे करियर का अलविदा कह दिया था। पाकिस्तान के लिए 2001 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मलिक 2015 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है मलिक का अंतरराष्ट्रीय करियर

शोएब मलिक ने 1999 में पाकिस्तान के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मैचों की 258 पारियों में 7,534 रन बनाए हैं। वनडे में नौ शतक और 44 अर्धशतक लगाने के अलावा मलिक ने 158 विकेट भी लिए हैं। 35 टेस्ट में मलिक ने एक दोहरा शतक, तीन शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत 1,898 रन बनाए और 32 विकेट लिए। 116 टी-20 में उन्होंने 2,335 रन बनाने के साथ 28 विकेट लिए हैं।

Advertisement