स्किल की बजाय संपर्क के आधार पर होता है पाकिस्तानी टीम में खिलाड़ियों का चयन- मलिक
पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक इन दिनों लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पाकिस्तानी टीम में खिलाड़ियों का चयन उनके संपर्क के हिसाब से होता है और खिलाड़ियों के चयन में स्किल को वरीयता नहीं दी जाती है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके मलिक ने पाकिस्तान के लिए पिछले साल सितंबर में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
संपर्क वालों पर स्किल वालों को मिलेगी तरजीह तभी बदलेंगी चीजें- मलिक
पाकिस्तान के वरिष्ठ खेल पत्रकार साज सदीक ने लगातार कई ट्वीट के जरिए बताया कि मलिक ने कहा है कि उनकी क्रिकेट में पसंद और नापसंद का सिस्टम है। उन्होंने आगे लिखा, "पसंद और नापसंद की चीज हर जगह है, लेकिन हमारे यहां यह कुछ अधिक है। जिस दिन हमारे यहां चीजें बदल जाएंगी और संपर्क वाले लोगों पर स्किल वाले लोगों को तरजीह मिलने लगेगी तब जाकर ही चीजों में बदलाव आएगा।"
दोबारा खेलने को नहीं कहा जाएगा तो भी बुरा नहीं लगेगा- मलिक
मलिक ने यह भी कहा कि उनका भविष्य अल्लाह के हाथों में है और कोई व्यक्ति इसमें दखल नहीं दे सकता है। उन्होंने आगे कहा, "यदि मुझसे दोबारा खेलने को नहीं कहा जाएगा तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा, लेकिन यदि मैंने अपने साथी खिलाड़ियों की ओर से कुछ बोला नहीं तो मुझे इससे अधिक बुरा लगेगा। मिस्बाह से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन नेशनल टीम में आने से पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में कोचिंग की जरूरत थी।"
दो दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं मलिक
मलिक का अंतरराष्ट्रीय करियर दो दशक से अधिक समय का हो चुका है और वह चार अलग-अलग दशकों में खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भले ही मलिक ने आठ महीने से अधिक के समय से पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को खेलने की उनकी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं।
अब तक शानदार रहा है मलिक का करियर
400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मलिक ने अब तक 10,000 से अधिक रन बनाए हैं और 200 से अधिक विकेट ले चुके हैं। वह 12 शतक और 60 अर्धशतक लगा चुके हैं।