अगली खबर

शादाब खान को पाकिस्तान का अगला कप्तान बनते देखना चाहते हैं शोएब अख्तर
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 27, 2023
10:49 am
क्या है खबर?
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले कप्तान का नाम सुझाया है। अख्तर के मुताबिक शादाब खान को अगला कप्तान चुना जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "शादाब अच्छा बोल लेते हैं। उन्होंने अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत की है। वो अपनी गलती को स्वीकार करके उसे सुधारना पसंद करते हैं। आने वाले समय में वह पाकिस्तान के लिए कप्तानी में बुरा विकल्प नहीं हो सकते हैं।"
बाबर आजम
अख्तर लगातार करते रहते हैं बाबर की आलोचना
2020 से पाकिस्तान की तीनों फॉर्मट में कप्तानी कर रहे बाबर आजम की अख्तर लगातार आलोचना करते रहते हैं। हालिया समय में उन्होंने बाबर की बातचीत की स्किल पर भी सवाल उठाए थे और उन्हें इसे सुधारने की सलाह दी थी।
अख्तर के मुताबिक, बाबर भी विराट कोहली जितने बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन अच्छे से बातचीत नहीं कर पाने के कारण वह बड़ा ब्रांड नहीं बन पा रहे हैं।