शोएब अख्तर ने बाबर आजम को फ्रॉड खिलाड़ी बताया, पाकिस्तान की हार के बाद निकाली भड़ास
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दुबई में हुए मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया।
इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लगातार आलोचना जारी है।
इसी क्रम में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम को फ्रॉड बताया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
बयान
शुरू से ही फ्रॉड हैं बाबर आजम- शोएब अख्तर
अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा, "आप हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत को आगे बढा़ रहे हैं। वहीं, बाबर आजम का हीरो कौन है? दरअसल, आपने गलत हीरो चुन लिए हैं। आपकी सोच ही गलत है। आप शुरू से ही फ्रॉड थे।"
बयान
पाकिस्तानी टीम पर भी भड़के अख्तर
अख्तर ने पाकिस्तान की टीम पर भी अपनी जमकर भड़ास निकाली है।
उन्होंने आगे कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहता। मैं यह सिर्फ इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं। यह समय की बर्बादी है। यह गिरावट मैं 2001 से देख रहा हूँ। मैंने उन कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था।"
प्रदर्शन
मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा बाबर का प्रदर्शन?
भारत के खिलाफ बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके लगाए और वह हार्दिक पांड्या का शिकार बने थे।
बाबर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके थे।
वहीं, अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमा अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 90 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए थे।
करियर
शानदार रहा है बाबर का वनडे करियर
बाबर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 128 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 125 पारियों में 55.50 की औसत और 87.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,106 रन बनाए हैं।
इस दौरान बाबर के बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी निकले हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन का रहा है।