RCB बनाम CSK: शिवम दूबे ने 25 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। इस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226/6 का स्कोर बनाया, जिसमें शिवम दूबे (52) और डेवोन कॉनवे (83) ने अहम योगदान दिया। यह दूबे के IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा। उनकी पारी और IPL करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही दूबे की आक्रामक पारी
जब CSK ने पारी के 10वें ओवर के दौरान 90 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब दूबे बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आते ही विपक्षी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया और महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 27 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए।
मौजूदा सीजन में दूबे का प्रदर्शन
IPL 2023 में दूबे अच्छे रंग में नजर आए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैचों में 26.80 की औसत और 139.58 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बना लिए हैं। यह इस सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाला पहला अर्धशतक है। वह ज्यादातर आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और तेजी से रन बटोरकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक गेंदबाजी नहीं की है।
कैसा रहा है दूबे का IPL करियर?
दूबे ने 2019 में अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक लीग में 40 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 25 की औसत और 134.31 की स्ट्राइक रेट से 822 रन बना लिए हैं। इस बीच 95* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। अब तक 4 अर्धशतक लगाने वाले दूबे ने 52 चौके और 48 छक्के लगा लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हुए हैं।
CSK ने बनाया विशाल स्कोर
चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 226 का स्कोर बनाया है। दूबे के अलावा डेवोन कॉनवे ने 45 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। RCB के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। मोहम्मद सिराज ने 30 रन देते हुए 1 विकेट लिया।