इंग्लैंड दौरे के लिए शिव सुंदर दास बने भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उन्हें सिर्फ आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी तरफ अभय शर्मा को फील्डिंग कोच बनाया गया है।
बता दें शिव सुंदर इसके पहले 2020 में भारतीय महिला-A टीम के साथ काम कर चुके हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
मुझे इसका बेताबी से इंतजार रहा है- शिव सूंदर
कोच बनने पर शिव सुंदर ने कहा कि वह अपने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के कोचिंग अनुभव का इस्तेमाल महिला टीम में भी करेंगे।
उन्होंने कहा, "यह अच्छा अनुभव है और मुझे इसका बेताबी से इंतजार है। मैं चार पांच साल NCA का हिस्सा था और कुछ समय से बल्लेबाजी कोच रहा हूं। मैं राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।"
जानकारी
ऐसा रहा है शिव सुंदर का अंतरराष्ट्रीय करियर
शिव सुंदर ने 23 टेस्ट मैचों में लगभग 35 की औसत से 1,326 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं चार वनडे में 39 रन भी बनाए हैं।
कोच
हाल ही में रमेश पवार को बनाया गया कोच
पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने पवार के नाम पर मुहर लगाई है। वह डब्लूवी रमन की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बता दें इससे पहले 2018 में पवार भारतीय महिला टीम के अंतरिम कोच रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
कार्यक्रम
इंग्लैंड का दौरा करेंगे शिव सुंदर
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से हो जाएगी।
इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 30 जून और तीन जुलाई को खेला जाएगा।
वहीं टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जुलाई से हो जाएगी। टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 11 और 13 जुलाई को खेला जाएगा।