इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, पहली बार वनडे और टेस्ट में चुनी गई शफाली
बीते शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए सभी प्रारूपों की भारतीय महिला टीम का ऐलान किया गया है। युवा शफाली वर्मा को पहली बार टेस्ट और वनडे टीम में मौका मिला है। अनकैप्ड विकेटकीपर इंद्राणी रॉय भी दोनों टीमों में अपनी जगह बनाने में सफल हुई है। चयनकर्ताओं ने मिताली राज की कप्तानी में टेस्ट और वनडे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है। वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाली में टी-20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है।
शिखा और तानिया की हुई टीम में वापसी
गेंदबाज शिखा पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया की दोनों टीमों में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ इंग्लैंड दौरे में नहीं शामिल की गई है। बता दें हाल ही में कोरोना संक्रमित हुई राजेश्वरी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सकी हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम
टेस्ट और वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शफाली, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव। टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान ), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन बहादुर।
रमेश पवार बने टीम के मुख्य कोच
पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने पवार के नाम पर मुहर लगाई है। वह डब्लूवी रमन की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें इससे पहले 2018 में पवार भारतीय महिला टीम के अंतरिम कोच रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से हो जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 30 जून और तीन जुलाई को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जुलाई से हो जाएगी। टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 11 और 13 जुलाई को खेला जाएगा।