टी-20 विश्व कप: फ्लाइट मिस होने के कारण टीम से बाहर हुए वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमराेन हेटमायर टी-20 विश्व कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्हें वेस्टइंडीज की टीम से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, हेटमायर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) की चेतावनी के बावजूद तय समय तक ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए फ्लाइट नहीं ले सके और उनके स्थान पर टीम में शमराह ब्रूक्स को शामिल कर लिया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पारिवारिक कारणों से फ्लाइट नहीं ले सके हेटमायर
शुरुआत में हेटमायर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए शनिवार (1 अक्टूबर) को यात्रा करनी थी, लेकिन उनके अनुरोध के बाद उनकी उड़ान को सोमवार (03 अक्टूबर) के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। हालांकि, 25 वर्षीय खिलाड़ी ने बोर्ड को सूचित किया कि वह पारिवारिक कारणों से उड़ान भरने के लिए समय पर नहीं पहुंचेंगे। ऐसे में बोर्ड ने उनके स्थान पर अब रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।
हम तैयारियों में किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं- जिमी एडम्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, "जबकि हमने पारिवारिक कारणों से हेटमायर की उड़ान को शनिवार से सोमवार तक बदल दिया था। उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा में कोई और देरी होती है, तो हमारे पास उन्हें टीम में बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। हम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की तैयारी के लिए टीम कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं।"
CPL में शानदार लय में दिखे थे ब्रुक्स
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक्स ने अब तक 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक अर्धशतक की मदद से 214 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 54 मैच खेले हैं, जिसमें 24.78 की औसत से 1,041 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2022 में आठ मैचों में 40.16 की उम्दा औसत और 153.50 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओडियन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, ओबेद मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल और यानिक करियाह।
सुपर-12 के लिए पहले राउंड के मैच खेलेगी वेस्टइंडीज
निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करना होगा। सुपर-12 में जगह बनाने के लिए वेस्टइंडीज का सामना शुरुआती दौर में स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड से होना है। वेस्टइंडीज अपना अभियान 17 अक्टूबर को ग्रुप-B में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद कैरेबियाई टीम 19 अक्टूबर को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी और फिर 21 अक्टूबर को आयरलैंड से मुकाबला करेगी।