PBKS बनाम DC: शिखर धवन ने हार को बताया निराशाजनक, कारण भी गिनाए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 15 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 213/2 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS 198/8 रन ही बना सकी। कप्तान शिखर धवन ने PBKS की हार को निराशाजनक बताया और इसके कारण भी गिनाए। उन्होंने कहा, "हमने पहले 6 ओवरों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। जिस तरह से स्विंग हो रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे।"
काफी करीबी मैच था- धवन
धवन ने कहा, "यह काफी करीबी मैच था। लिविंगस्टोन ने शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में स्पिनर को लाने का मेरा फैसला उल्टा पड़ा। हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। हमें सही जगह गेंदबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सके।" उन्होंने कहा, "हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं। हमें पता था कि यह 1-2 ओवर तक स्विंग होगी। हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया और पहला ओवर मेडन था।"