अगली खबर

IPL 2023: शिखर धवन ने की विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Apr 01, 2023
05:34 pm
क्या है खबर?
पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे के साथ 86 रनों की साझेदारी की थी।
इसके साथ ही उन्होंने सर्वाधिक बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी में शामिल रहने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
धवन और कोहली दोनों 94 बार 50+ रनों की साझेदारी में शामिल रह चुके हैं।
बल्लेबाजी
धवन के नाम जुड़े ये आंकड़े
धवन ने एक अच्छी पारी खेली और 29 गेंदों में 40 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे।
यह 17वां मौका है जब धवन 40 से 49 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं। रोहित शर्मा (17) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार वह ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं।
धवन 38वीं बार क्लीन बोल्ड हुए हैं और सर्वाधिक बार इस लीग में क्लीन बोल्ड होने वाले बल्लेबाज हैं।