अगली खबर
शिखर धवन बोले- टीम में वापस आ गया तो ठीक, नहीं मैं जहां हूं खुश हूं
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 15, 2023
05:17 pm
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं मिला था। धवन ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर खेला था।
टीम में वापसी को लेकर धवन ने कहा, "मैंने अपना बेस्ट किया, लेकिन शायद किसी और ने मुझसे बेहतर किया। मैं टीम में वापस आ सकता हूं। यदि आ गया तो भी ठीक नहीं तो मैं जहां हूं खुश हूं।"
विश्व कप
ICC टूर्नामेंट्स में शानदार रहा है धवन का प्रदर्शन
167 वनडे में 6,793 रन बनाने वाले धवन का ICC टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और इस साल के अंत में भारत को वनडे विश्व कप होस्ट करना है।
धवन भी यह विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए टीम में जगह बनाना अब आसान नहीं रहा है।
धवन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए मैदान पर वापसी करते हुए देखा जाएगा जिसमें वह पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे।