IPL 2021 में ये बड़े रिकार्ड्स बना सकते हैं शिखर धवन
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से सर्वाधिक 618 रन बनाए थे। IPL का 14वां सीजन 09 अप्रैल से शुरू होना है, जिसमें एक बार फिर धवन DC की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं जिन्हें धवन IPL 2021 में अपने नाम कर सकते हैं।
धवन छू सकते हैं 5,500 रनों का आंकड़ा
धवन IPL में उम्दा प्रदर्शन करने वाल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक के IPL करियर में 34.41 की जबरदस्त औसत से 5,197 रन बनाए हैं। वह विराट कोहली (5,878), सुरेश रैना (5,368), डेविड वॉर्नर (5,254) और रोहित शर्मा (5,230) के बाद लीग में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आगामी सीजन में उनके पास 5,500 रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा। वह 303 रन और बनाते ही इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।
600 चौके लगाने वाला पहले खिलाड़ी बनेंगे धवन
अपने 176 मैचों में धवन ने अब तक 591 चौके लगाए हैं। वह अगले सीजन में 600 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें धवन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं और 600 चौकों का कारनामा सबसे पहले कर लेंगे। पिछले सीजन में उन्होंने 67 चौके लगाए थे। दूसरी तरफ धवन ने अब तक 108 छक्के जड़े हैं और वह इस सीजन में 120 छक्कों के आंकड़ों को छू सकते हैं।
DC की ओर से ये मुकाम हासिल कर सकते हैं धवन
धवन ने DC की ओर से अब तक 47 मैचों में 31 छक्के लगाए हैं। वह जेपी डुमिनी (43) को पीछे छोड़कर DC की ओर से पांचवे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। धवन ने अब तक DC की ओर से लगभग 39 की औसत से 1479 रन बना लिए हैं। वह DC की ओर से 1,500 से अधिक रन बनाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले अय्यर, सहवाग और पंत ऐसा कर चुके हैं।
DC से तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हो सकते हैं धवन
धवन ने DC की ओर से दो शतक लगाए हैं। उनके अलावा वॉर्नर ने भी DC की तरफ से दो शतक लगाए हैं। वह आगामी सीजन में एक शतक और लगाते सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।