IPL 2022 नीलामी: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। धवन पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खेल रहे थे।
दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले धवन को नीलामी के लिए टॉप-10 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था।
आइए जानते हैं कैसा रहा है धवन का IPL करियर और कैसा था पिछले सीजन उनका प्रदर्शन।
करियर
लीग के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं धवन
DC के लिए खेलने के अलावा, धवन IPL में मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एक दशक से अधिक के करियर में धवन ने 192 मैचों में 34.84 की औसत से 5,784 रन बनाए हैं।
वह विराट कोहली (6,283) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। धवन का करियर स्ट्राइक रेट 126.64 का है।
पिछला सीजन
पिछले सीजन चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे धवन
पिछले सीजन धवन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 39.13 की औसत के साथ 587 रन बनाए थे और सीजन के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। धवन ने पिछले सीजन तीन अर्धशतक लगाए थे।
धवन पिछले तीन सीजन से लगातार 500 या उससे अधिक रन बनाते आ रहे हैं। धवन ने पिछले सीजन 126 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे और 92 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पहले सीजन से IPL खेल रहे धवन ने 2011 और 2012 सीजन नहीं खेला था। उन्होंने अब तक 654 चौके लगाए हैं और लीग में 600 या उससे अधिक चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
शुरुआत
27 मार्च से शुरु हो सकता है सीजन
पिछले दो सीजन से लगातार लीग का आयोजन पूरी तरह से भारत में नहीं हो सका है। 2020 में इसे पूरी तरह से UAE में और 2021 में आधे से अधिक मैच UAE में कराए गए थे। हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग का आयोजन हर हाल में भारत में ही कराना चाहती है।
बोर्ड ने महाराष्ट्र में ग्रुप स्टेज और गुजरात में प्ले-ऑफ कराने का अनौपचारिक प्लान भी बना लिया है।