Page Loader
बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टी-20 टीम में नहीं मिली जगह, रो पड़ी शिखा पांडे
शिखा ने वनडे में 75 विकेट लिए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@shikhashauny)

बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टी-20 टीम में नहीं मिली जगह, रो पड़ी शिखा पांडे

Jul 06, 2023
05:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आने वाले महीनों में काफी व्यस्त शेड्यूल है। इस बीच बांग्लादेश सीरीज के लिए वनडे और टी-20 टीम में शिखा पांडे को जगह नहीं मिली है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शिखा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से शानदार गेंदबाजी भी की थी। स्पोर्टस्टार पर बातचीत में जब पूर्व भारतीय मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन ने शिखा से उन्हें नहीं चुने जाने के बारे में पूछ गया तो वह कैमरे पर ही रो पड़ी।

बयान

मैं नहीं जानती इसके पीछे क्या कारण है- शिखा

शिखा ने कहा, "अगर मैं कहूं कि मैं निराश और क्रोधित नहीं हूं, तो मैं एक इंसान नहीं हूं। यह मुश्किल है जब आपको उस काम का परिणाम नहीं मिलता जो आपने किया है।" उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि इसके पीछे कुछ कारण है जो मैं नहीं जानती। मेरे हाथ में कड़ी मेहनत है और मैं इसमें दृढ़ विश्वास रखती हूं। मैं तब तक कड़ी मेहनत करूंगी जब तक मैं मानसिक और शारीरिक रूप से फिट नहीं हो जाती।"

जानकारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिखा का प्रदर्शन

शिखा ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 55 रन बनाए और 4 विकेट लिए हैं। वहीं 55 वनडे में उन्होंने 512 रन बनाए और 75 विकेट लिए। इसके अलावा 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 28 पारियों में 208 रन बनाए और 43 विकेट झटके।

ट्विटर पोस्ट

भावुक हुईं शिखा