IPL 2021 के बाद भारतीय क्रिकेटर्स के लिए दो हफ्तों की छुट्टी चाहते हैं कोच शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच रवि शास्त्री ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेटर्स को आराम देने की मांग की है। शास्त्री का कहना है कि लगातार बॉयो-सेक्योर वातावरण में रहने के कारण खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर परेशानी हो सकती है। वह चाहते हैं कि काफी व्यस्त 2021 में खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलने के बीच 15 दिनों की छुट्टी भी प्राप्त करें।
IPL के बाद अनिवार्य हो जाती है दो हफ्तों की छुट्टी- शास्त्री
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि उनके हिसाब से सभी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक मौके पर ब्रेक लेने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेंगे। IPL के बाद दो हफ्तों की छुट्टी अनिवार्य हो जाती है क्योंकि इन क्वारंटाइन और बबल्स में खिलाड़ी मानसिक तौर पर सूख जा रहे हैं। आखिरकार आप एक इंसान हैं।"
लगातार सात महीने से बॉयो-सेक्योर वातावरण में बने हुए हैं भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स पिछले साल अगस्त से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और बॉयो-सेक्योर वातावरण का हिस्सा बने हुए हैं। पहले UAE में वे IPL में हिस्सा लेने पहुंचे थे और फिर वहीं से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर पहुंच गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को मुश्किल से एक हफ्ते का आराम मिला था और वे फिर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में लग गए थे।
हर फॉर्मेट की हर सीरीज को देंगे महत्व- शास्त्री
शास्त्री का कहना है कि 2021 में हर फॉर्मेट की हर सीरीज को तवज्जो दी जाएगी और भारत के पास इतना मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है कि खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, "हम एक समय में एक लक्ष्य लेकर चलेंगे। हर सीरीज महत्वपूर्ण है। हर फॉर्मेट महत्वपूर्ण है। हमारे पास इतने खिलाड़ी हैं और हमारा बेंच इतना मजबूत है कि हम हर फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं। प्रदर्शन करने की भूख जारी रहेगी।"
इस साल काफी व्यस्त रहेगी भारतीय टीम
शुक्रवार को शुरु हुआ इंग्लैंड का भारत दौरा 28 मार्च को समाप्त होगा। अप्रैल के दूसरे हफ्ते से IPL शुरु हो सकता है। IPL की समाप्ति के बाद भारत को श्रीलंका के साथ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है। इसके बाद एशिया कप का भी आयोजन होना है। अगस्त में भारत को इंग्लैंड का दौरा भी करना है। अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही टी-20 विश्व कप का भी आयोजन होना है।