IPL और टी-20 विश्व कप से पहले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किए जाएंगे बड़े बदलाव
कोरोना महामारी के बीच यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में क्रिकेट के आयोजन में काफी तेजी आई है। बड़े टूर्नामेंट्स को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए UAE को सबसे सुरक्षित स्थल माना जा रहा है। सितंबर से नवंबर के बीच UAE में इंडियन प्रीमियर लीग और टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है। इससे पहले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वे बदलाव।
स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए तैयार की जा रही हैं नई सुविधाएं
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अब शारजाह स्टेडियम के सेंटर में चार ब्रॉडकास्ट और दो प्रैक्टिस पिच देखने को मिलेंगी। "स्टेडियम में चार टर्फ और चार एस्ट्रो टर्फ विकेट के रूप में नई प्रैक्टिस सुविधा तैयार की जा रही है जिससे कि कई टीमें साथ में ही प्रैक्टिस कर सकें। IPL के समय तक ही इन्हें तैयार कर लिया जाएगा।" इसके अलावा स्टेडियम में एक नया फिट कैपिटल जिम, इंडोर स्विमिंग पूल और स्टीम को अपग्रेड किया जा रहा है।
वर्ल्ड क्लास क्रिकेट होस्ट करने के लिए तैयार हैं- शारजाह CEO
स्टेडियम में 11 नए वीआईपी सूट्स का निर्माण किया जा रहा है। एक नए बड़े वीआईपी डाइनिंग एरिया का भी निर्माण किया जा रहा है। पवेलियन एंड के टॉप टियर पर अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी। स्टेडियम के CEO खलाफ बुखातिर ने बताया, "हमें अब भी नहीं पता है कि स्टेडियम में फैंस आएंगे अथवा नहीं, लेकिन हम बेहद सुरक्षित माहौल में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"
1980 की शुरुआत में बनाया गया था स्टेडियम
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1980 की शुरुआत में किया गया था। दिसंबर 2019 तक इस स्टेडियम में 240 वनडे मैच खेले जा चुके थे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों ने इस स्टेडियम को लंबे समय तक होम ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल किया है। एशिया कप और तीन-चार देशों की वनडे सीरीज वाले टूर्नामेंट्स यहां खूब खेले गए हैं। IPL का आयोजन भी इस मैदान पर किया जा चुका है।
काफी छोटी है स्टेडियम की बाउंड्री
शारजाह स्टेडियम में 16,000 दर्शकों के बैठने की जगह है और यह ओपन स्टेडियम के रूप में बनाया गया है। इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है। यहां सबसे बड़ी बाउंड्री 65 मीटर और सबसे छोटी बाउंड्री 58 मीटर की है। यहां की पिच पर खूब रन बनते हैं और यहां बल्लेबाजों को काफी आसानी होती है। पहले इसकी क्षमता 27,000 थी, लेकिन अपग्रेड होने के बाद इसकी क्षमता में कमी आई है।