टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं बनती स्टीव स्मिथ की जगह- शेन वॉर्न
टी-20 विश्व कप में बीती रात ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस शर्मनाक हार के कारण टीम आलोचकों के निशाने पर है। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने भी टीम की रणनीति की आलोचना की है। इसके साथ ही वॉर्न ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ की जगह नहीं बनती है। आइए जानते हैं वॉर्न ने क्या-क्या कहा।
टीम में नहीं होने चाहिए थे स्मिथ- वॉर्न
वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें स्मिथ पसंद हैं, लेकिन मिचेल मार्श की जगह उन्हें टीम में नहीं रखा जाना चाहिए था। उन्होंने आगे लिखा, "मैक्सवेल को पावरप्ले में भेजना खराब रणनीति थी क्योंकि उन्हें हमेशा पावरप्ले के बाद भेजना चाहिए। पावरप्ले में मार्कस स्टोइनिस को भेजा जाना चाहिए था। पार्ट टाइम गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन को टार्गेट किया जाना चाहिए था। उनके खिलाफ इस तरह की बल्लेबाजी नहीं होनी चाहिए थी।"
फिंच ने किया था अपने निर्णय का बचाव
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच से भी इन दो चीजों को लेकर सवाल पूछे गए थे और फिंच ने स्मिथ के चुनाव पर कहा था कि यह लोगों की व्यक्तिगत सोच हो सकती है। उन्होंने मैक्सवेल को ऊपर भेजने पर कहा था, "जब आपके पास छह विशुद्ध बल्लेबाज होते हैं तो आप अपने सभी बल्लेबाजों को बैक करते हैं। मैक्सवेल ने पहले के समय में अच्छा प्रदर्शन किया है।"
कोहनी में समस्या के साथ खेल रहे हैं स्मिथ
स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में कोहनी में दर्द की शिकायत की थी। वह फरवरी में दर्द के कारण शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान बल्ला भी सही से नहीं पकड़ पा रहे थे। इसके चलते उन्होंने खुद को फरवरी और मार्च में खेल से दूर रखा। उन्होंने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे भी मिस किए थे। वर्तमान समय में भी स्मिथ की कोहनी में समस्या बरकरार है और वह बेहद नियंत्रित तरीके से अभ्यास कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया को मिली थी करारी हार
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले 14 ओवर्स में 57/5 का स्कोर बनाया था। अंतिम छह ओवर्स में 68/5 का स्कोर बनाते हुए उन्होंने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन (3/17) सबसे सफल गेंदबाज रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही 66 रन बना लिए थे। बटलर (32 गेंद 71* रन) की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 11.4 ओवर्स में ही मैच जीत लिया था।