ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले टेस्ट के लिए शेन वॉर्न ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत ही खेली जाएगी। 17 दिसंबर को एडिलेट में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट के साथ सीरीज की शुरुआत होनी है। इस बीच पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न ने पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। आइए जानते हैं वॉर्न ने अपनी इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी है।
ये होंगे सलामी बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के स्थापित ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में वॉर्न ने वॉर्नर की जगह पर विल पुकोवस्की या मार्कस हैरिस के रूप में दो विकल्प रखे हैं। बता दें युवा पुकोवस्की वार्म अप मैच के दौरान चोटिल हुए हैं और उनके पहले टेस्ट को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। वहीं वॉर्न ने दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जो बर्न्स को चुना है।
इस विशेष परिस्थिति में ग्रीन के साथ जाएंगे वॉर्न
कप्तान टिम पेन के बाद वॉर्न ने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन या विकेटकीपर मैथ्यू वेड का नाम सुझाया है। वॉर्न ने कहा कि अगर पिंक बॉल से उस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना रहेगी तो ही वह ग्रीन के साथ जाएंगे। फॉक्स क्रिकेट से वॉर्न ने कहा, "ग्रीन अच्छे फॉर्म में हैं और मैं उन्हें खेलते देखना चाहता हूं। लेकिन एडिलेट टेस्ट डे-नाइट में खेला जाएगा, इसीलिए मैं मैथ्यू वेड को चुनूंगा।"
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों को दी है जगह
इसके बाद वॉर्न ने अपनी टीम ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को चुना है। स्मिथ वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं दूसरी तरफ लाबुशेन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। वॉर्न ने अपनी टीम में नंबर पांच पर ट्रेविस हेड को जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली सीरीज में मेजबान टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे में मध्यक्रम पर अहम जिम्मेदारी रहने वाली है।
वॉर्न ने अनुभवी गेंदबाजों पर जताया है भरोसा
वॉर्न ने गेंदबाजी में कोई अप्रत्याशित चुनाव नहीं किया है बल्कि अनुभवी गेंदबाजों के साथ गए हैं।उन्होंने अपनी टीम में जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर भरोसा जताया है। इसके अलावा अनुभवी नाथन लियोन टीम में एक मात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में चुने गए हैं। बता दें लियोन भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 18 टेस्ट में लगभग 33 की औसत से 85 विकेट लिए हैं।
ये है वॉर्न की पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
टिम पेन (कप्तान/कीपर), जो बर्न्स, पैट कमिंस (उपकप्तान), मैथ्यू वेड/कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, विल पुकोवस्की/ मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।