टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा बनेंगे शेन बॉन्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप की तैयारी गंभीरता के साथ शुरु कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि टी-20 विश्व कप के लिए पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड उनके कोचिंग स्टॉफ से जुड़ेंगे। इसके अलावा विश्व कप के बाद भारत दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी बॉन्ड कोचिंग स्टॉफ के सदस्य रहेंगे। टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में UAE में खेला जाना है।
शेन को पता है कि हम क्या हैं- स्टीड
न्यूजीलैंड टीम के हेडकोच गैरी स्टीड ने कहा कि बॉन्ड पहले भी हमारे वातावरण में रह चुके हैं और उन्हें पता है कि हम क्या हैं। उन्होंने आगे कहा, "टी-20 विश्व कप से ठीक पहले IPL के लिए UAE में रहने के कारण वह निश्चित तौर पर कुछ अच्छी रणनीति लेकर आएंगे। काफी तेजी के साथ चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए हमें हमेशा एक कदम आगे रहने की जरूरत होगी।"
ढेर सारा ज्ञान और तर्क लेकर आएंगे शेन- स्टीड
बॉन्ड ने न्यूजीलैंड की A और महिला टीम को कोचिंग दी है तो उन्हें कीवी टीम के बारे में काफी जानकारी होगी। स्टीड ने कहा, "शेन लंबे समय से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं और वह हाल में हमारे कैंप में भी शामिल रहे थे। उनका काफी ज्यादा सम्मान किया जाता है और मुझे पता है कि वह ढेर सारा ज्ञान और तर्क लेकर ग्रुप में शामिल होंगे।"
टी-20 विश्व कप के लिए टीम घोषित कर चुकी हैं न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में ही टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। टी-20 विश्व कप के लिए कीवी टीम: केन विलियमसन, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैंपमैन, डेवोन कोन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
ऐसा रहा है बॉन्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर
2001 से 2010 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बॉन्ड ने 18 टेस्ट में 87 और 82 वनडे में 147 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं।