इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवें टेस्ट के लिए फिट हैं शमी, रोहित और पुजारा पर संशय बरकरार
इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाना है। फिलहाल भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है और वे 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के करीब हैं। अंतिम टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हैं तो वहीं रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर मेडिकल टीम की निगाह बनी हुई है।
पांचवां टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं शमी- BCCI ऑफिशियल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक ऑफिशियल ने बताया, "शमी फिट हैं और उनके फिट रहने पर उनका चयन स्वाभाविक है।" चौथे टेस्ट में शमी और इशांत शर्मा मैदान में नहीं उतरे थे। टॉस के समय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया था कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है और इसी कारण उन्हें आराम दिया जा रहा है। उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को चौथे टेस्ट में मौका मिला था।
बुमराह या सिराज में से कोई एक हो सकता है बाहर
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक 151 ओवर्स फेंके हैं जो कि एक पारी में 21 ओवर से अधिक हैं। आने वाले दिनों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बुमराह को अंतिम टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। हालांकि, भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बुमराह को लगातार पांचवें टेस्ट में भी उतार सकती है। यदि ऐसा होता है तो फिर शमी को मोहम्मद सिराज की जगह लाया जा सकता है।
रोहित और पुजारा की चोट पर है मेडिकल टीम की निगाह
रोहित शर्मा घुटने की तो वहीं चेतेश्वर पुजारा एंकल की चोट से जूझ रहे हैं और फिलहाल मेडिकल टीम उन पर निगाह बनाए हुए है। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित तेजी से फिट हो रहे हैं, लेकिन मेडिकल टीम की सलाह पर ही उनके खेलने का निर्णय लिया जाएगा। यदि रोहित बाहर होते हैं तो मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और अभिमन्यु ईश्वरन में तो वहीं पुजारा के बाहर होने पर सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी में लड़ाई होगी।
भारत ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
ओवल में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से खेला जाएगा, जो की निर्णायक होने वाला है। ऐसे में भारत के पास 14 सालों के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार अवसर है। आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लिश जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।