बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: शाकिब अल हसन ने लगाया अर्धशतक, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। शाकिब ने अपना अर्धशतक 59 गेंदों में 5 चौकों की मदद से पूरा किया। यह उनके करियर का 51वां वनडे अर्धशतक है।
226वां वनडे खेल रहे शाकिब बांग्लादेश के लिए 50 या उससे अधिक वनडे अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह अब तक 9 शतक भी लगा चुके हैं।
उपलब्धि
शाकिब ने हासिल की ये उपलब्धि
तीनों फॉर्मेट में मिलाकर यह शाकिब का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 93वां अर्धशतक है। वह तमीम इकबाल (93) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब ने 14 शतक लगाए हैं। वह तमीम (118) के अलावा 100 या उससे अधिक 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले केवल दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। शाकिब 107 बार ऐसा कर चुके हैं।