एशिया कप में कैसा रहा है शाकिब अल हसन का प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 से पहले तमीम इकबाल के चोटिल होने के कारण शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। शाकिब वनडे क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के पास पहली बार एशिया कप जीतने का सुनहरा मौका भी है। ऐसे में शाकिब को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप को पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। आइए शाकिब के एशिया कप में आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप में कैसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन?
शाकिब ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और 32.72 की औसत और 4.87 की इकॉनमी से 19 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/42 का रहा है। बल्लेबाजी में शाकिब ने 13 मैचों में 33.50 की औसत और 103.07 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 68 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।
एशिया महाद्वीप पर कैसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन?
एशिया महाद्वीप में शाकिब ने पहला मैच साल 2006 में खेला था। उन्होंने अब तक 141 वनडे खेले हैं और 130 पारियों में 34.36 की औसत से 3,918 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 108 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वह 16 बार नाबाद भी रहे हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 141 मैच में 24.35 की औसत और 4.15 की इकॉनमी से 205 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 का रहा है।
पाकिस्तान और श्रीलंका में कैसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन?
श्रीलंका की सरजमीं पर शाकिब ने पहला वनडे साल 2008 में खेला था। उन्होंने वहां 9 मैच खेले हैं और 56.71 की खराब औसत के साथ सिर्फ 7 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान में शाकिब ने 5 मैच खेले हैं और 43.40 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने पाकिस्तान में 38.40 की औसत से 192 रन और श्रीलंका की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में उन्होंने 9 मैच में 24.37 की औसत से 195 रन बनाए हैं।
शाकिब के वनडे करियर पर एक नजर
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 235 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उन्होंने 28.98 की औसत और 4.44 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 305 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 37.36 की औसत और 82.56 की स्ट्राइक रेट से 7,211 रन बनाए हैं। 134 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 9 शतक और 53 अर्धशतक जमाए