IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के शाकिब अल हसन हुए टूर्नामेंट से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबरों के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन IPL 2023 से हट चुके हैं। क्रिकबज के अनुसार, शाकिब ने औपचारिक रूप से KKR फ्रेंचाइजी को अपनी अनुपलब्धता में बारे में जानकारी दे दी है। बता दें, अभी KKR की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे शाकिब
शाकिब इस समय बांग्लादेश में ही मौजूद हैं और 4 अप्रैल से आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में अपनी टीम की कप्तानी करेंगे। शाकिब के साथी खिलाड़ी लिटन दास का टेस्ट मैच के बाद KKR से जुड़ने की उम्मीद है। बता दें, शाकिब को KKR ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर ही अपने साथ खरीदा था। वह पहले भी इसी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
कैसा रहा है शाकिब का IPL करियर
शाकिब ने IPL 2011 में पहली बार हिस्सा लिया था। एक दशक से लम्बे अपने IPL करियर में उन्होंने 71 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 19.82 की औसत और 124.49 की स्ट्राइक रेट से 793 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 7.44 की इकॉनमी रेट से अब तक 63 विकेट भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
टी-20 करियर में 450 विकेट वाले पहले बांग्लादेशी बने थे शाकिब
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शाकिब ने अपने टी-20 करियर में 450 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 403 टी-20 मैचों में 451 विकेट ले लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट के आंकड़े को छूने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज बने थे। इस सूची में शाकिब से आगे वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (615) और सुनील नरेन (478), अफगानिस्तान के राशिद खान (528) और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (469) हैं।
KKR ने गंवाया अपना पहला मैच
IPL 2023 में नितीश राणा KKR की कप्तानी में टीम को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 7 रन से हार (डक वर्थ लुईस) झेलनी पड़ी है। मोहाली में खेले गए उस मैच में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR की टीम 16 ओवर के बाद 146/7 का स्कोर ही बना सकी थी और बारिश के बाद आगे का खेल नहीं हो पाया था।