शाकिब अल हसन का अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का इरादा नहीं, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा करने के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट छोड़ने को तैयार हैं।
हाल ही में समाप्त हुए वनडे विश्व कप 2023 में शाकिब की उंगली में चोट लगी थी। ऐसे में वह क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, वह अगले महीने बांग्लादेश के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में लौटने की योजना बना रहे हैं।
इसके अलावा वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भी भाग लेना चाहते हैं।
बयान
IPL में नाम नहीं देने का कारण बताया
ICC की वेबसाइट के अनुसार, शाकिब ने कहा, "मैंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना नाम नहीं दिया। जब मेरे मैनेजर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मेरा नाम दिया तो मैंने उसे इसे वापस लेने के लिए कहा और मेरा नाम PSL में नहीं है। मेरी योजना राष्ट्रीय टीम को सारा समय देने की है और इसके लिए मैं फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का त्याग कर दूंगा।"
शाकिब आखिरी बार 2021 में IPL खेले थे।
बयान
तीनों प्रारूप खेलता रहूंगा- शाकिब
शाकिब ने कहा, "मैं तीन प्रारूपों में खेल रहा हूं और उम्मीद है कि मैं इसे जारी रख सकता हूं। भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता है, लेकिन मेरी लंबे समय तक क्रिकेट खेलने की इच्छा है।"
उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा था कि मैं वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाऊंगा। मुझे लगा कि मैं 4 सप्ताह तक ठीक हो जाऊंगा, लेकिन मैंने डॉक्टर से सलाह ली और उन्होंने मुझे इंतजार करने को कहा।"
जानकारी
IPL में शाकिब का प्रदर्शन
शाकिब ने IPL के 71 मैच की 52 पारियों में 124 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए। साथ ही 70 पारियों में 63 विकेट भी चटकाए। पिछले सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण नाम वापस ले लिया था।