शाकिब अल हसन टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट पूरे करने के हैं करीब, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 450 विकेट पूरे करने की कगार पर हैं। वह इस समय आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं और दूसरे मैच में इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। आइए उनके टी-20 करियर और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इस एलीट क्लब में शामिल हो सकते हैं शाकिब
बिग बैश लीग (BBL) से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक शाकिब दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन सकते हैं। इसके साथ-साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पांचवे गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें, अब तक ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन और इमरान ताहिर ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 450 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
शानदार रहा है शाकिब का टी-20 करियर
2006 में पदार्पण करने वाले शाकिब ने अब तक कुल 401 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 21.57 के अविश्वसनीय औसत से 446 विकेट लिए हैं। शाकिब उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने प्रारूप में 4 विकेट लेने का कारनामा, 10 या उससे अधिक बार किया है। बल्लेबाजी की बात करें, तो उन्होंने 124.28 के स्ट्राइक रेट से 6,735 रन बना लिए हैं। वह 29 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं शाकिब
शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 113 टी-20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 21.29 के औसत और 6.81 के इकॉनमी रेट से 131 विकेट ले लिए हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी (134) ने लिए हैं। उनके बाद बांग्लादेश की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट मुस्तफिजुर रहमान (100) ने लिए हैं।
बांग्लादेश ने बनाई हुई है बढ़त
चटगांव में खेले गए पहले टी-20 में बांग्लादेश ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से 22 रन से हराया था। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में लिटन दास (47) और रोनी तालुकदार (67) की पारियों की मदद से 207/5 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश के खलल के कारण आयरिश टीम को जीत के लिए 8 ओवर में 104 रन का नया लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके थे।