Page Loader
 वनडे क्रिकेट: घर से बाहर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हैं शाई होप, जानिए आंकड़े 
शाई होप वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

 वनडे क्रिकेट: घर से बाहर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हैं शाई होप, जानिए आंकड़े 

Feb 01, 2024
07:20 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप होंगे। साल 2013 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएगी। ऐसे में अनुभवी खिलाड़ी होप से वेस्टइंडीज को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कोई वनडे मैच खेलेंगे। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।

औसत

घर से बाहर सबसे शानदार औसत वाले बल्लेबाज

तटस्थ और विदेशी सरजमीं को मिलाकर होप ने वनडे क्रिकेट में 70 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3,437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 61.37 की रही है। घर से बाहर 2,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होप का औसत दुनिया में सबसे बेहतर है। भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली 56.99 की औसत के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

रन

घर से बाहर 10 शतक लगा चुके हैं होप 

होप ने वेस्टइंडीज से बाहर पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था। तटस्थ स्थान को छोड़ दें तो उन्होंने 42 मैच खेले हैं। इसकी 41 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 2,135 रन बनाए हैं। उनकी औसत 62.79 की रही है। उन्होंने 10 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। कैरिबियन सरजमीं से बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन रहा है। जिम्बाब्वे में होप ने सबसे ज्यादा 761 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर भारत (741) है।

रिकॉर्ड

होप ने बनाया था यह बड़ा रिकॉर्ड 

पिछले साल होप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए थे। उन्होंने कोहली और विवियन रिचर्ड्स की बराबरी की थी। इन खिलाड़ियों ने 114 पारियों में 5,000 रन पूरे किए थे। हाशिम अमला ने 101 पारियों में 5,000 रन पूरे किए थे। पहले स्थान पर बाबर आजम हैं, जिन्होंने सिर्फ 97 पारियों में यह कारनामा किया था।

करियर

होप के वनडे करियर पर एक नजर 

होप ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2016 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 121 मुकाबले खेले हैं। इसकी 116 पारियों में उन्होंने 51.32 की शानदार औसत के साथ 5,132 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 16 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। होप 16 बार नाबाद भी रहे हैं। इस खिलाड़ी का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन रहा है।