भारत बनाम वेस्टइंडीज: शाहरुख और साई किशोर रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम से जुड़ेंगे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही टीम घोषित कर चुका है।
इस बीच तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शाहरुख खान और साई किशोर स्टैंड बाय खिलाड़ियों के तौर पर भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 में किया था कमाल
इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
शाहरुख मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जो अच्छे मैच फिनिशर बनकर उभरे हैं और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। जबकि साई किशोर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करने में माहिर रहे हैं।
टी-20 प्रारूप में साई किशोर किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
जानकारी
नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं किशोर
पिछले साल जब भारतीय टीम राहुल द्रविड़ की निगरानी में श्रीलंका दौरे पर गई थी, तब किशोर नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे। वहीं शाहरुख पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की होड़ में हैं।
साई किशोर
शानदार रहा है साई किशोर का टी-20 करियर
साई किशोर ने आठ मैचों में 6.06 की इकॉनमी से 10 विकेट लेकर सैयद मुश्ताक अली 2021-22 टूर्नामेंट का समापन किया था। इससे पहले 2019-20 सीजन में उनका इकॉनमी रेट 4.63 (कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में) सबसे बेहतर था।
उन्होंने अब तक 38 टी-20 मैचों में 17.39 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी छह से नीचे (5.46) का रहा है।
शाहरुख
तमिलनाडु को मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल जितवा चुके हैं शाहरुख
शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को खिताब जिताया था। तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी, जिस पर शाहरुख ने छक्का जड़ा था।
शाहरुख ने अब तक 50 टी-20 मैचों में 136.40 की स्ट्राइक रेट से 547 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग से IPL में खेल चुके शाहरुख ने अब तक 33 लिस्ट-A मैचों में 43.35 की औसत से 737 रन बनाए हैं।
कार्यक्रम
ऐसा है वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के ठीक बाद कैरेबियाई टीम भारत दौरे पर आ जाएगी।वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत 06 फरवरी को होने वाले पहले वनडे से होगी।
अगले दो वनडे 09 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। बता दें वनडे सीरीज की लिए वेस्टइंडीज पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुका है।
टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज अहमदाबाद और टी-20 कोलकाता में खेली जाएगी।